Hindi, asked by sidd1905, 3 months ago

किन-किन युक्तियों द्वारा बड़े भाई ने छोटे भाई को समझाते हुए अपने आप को सही ठहराया है?​

Answers

Answered by bhatiamona
1

किन-किन युक्तियों द्वारा बड़े भाई ने छोटे भाई को समझाते हुए अपने आप को सही ठहराया है?​

बड़े भाई ने छोटे भाई को समझाते बहुत सारी युक्तियां बताई | बड़े भाई साहब ने जिंदगी के किताबी ज्ञान को रट्टा कहा है | रट्टा मारने से जीवन में कुछ भी नहीं आता | अनुभव जीवन में बहुत काम आता है |

जीवन में कभी घमंड नहीं करना चाहिए | घमंड करने से अंत में निराशा ही मिलती है | जिस प्रकार रावण का घमंड करने से अंत हुआ था |

बड़े भाई साहब छोटे भाई को अनुभव और बडप्पन का महत्व समझा रहे थे| उन्होंने बताया की अनुभव और तजुरबे से समझ आती है | पढ़ने लिखने से अनुभवों का पता नहीं चलता है| जैसे हमारी अम्मा और दादा है , वह कम पढ़-लिखकर भी उम्र और अनुभवों से अधिक समझदार है|  

हेडमास्टर की माता जी बहुत बुज़ुर्ग माँ है| उनके सारे घर की देखभाल उनकी माँ करती है| अपने सुशिक्षित पुत्र की अव्यवस्था को संभाल लिया| वह अधिक अनुभवी है|  

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/1202721

Summary of chapter bade bhai sahab sparsh class 10

Answered by pousalidolai59
1

Answer:

किन-किन युक्तियों द्वारा बड़े भाई ने छोटे भाई को समझाते हुए अपने आप को सही ठहराया है?

बड़े भाई ने छोटे भाई को समझाते बहुत सारी युक्तियां बताई। बड़े भाई साहब ने जिंदगी के किताबी ज्ञान को रट्टा कहा है। रट्टा मारने से जीवन में कुछ भी नहीं आता । अनुभव जीवन में बहुत काम आता है।

जीवन में कभी घमंड नहीं करना चाहिए। घमंड करने से अंत में निराशा ही मिलती है। जिस प्रकार रावण का घमंड करने से अंत हुआ था।

बड़े भाई साहब छोटे भाई को अनुभव और बडप्पन का महत्व समझा रहे थे। उन्होंने बताया की अनुभव और तजुरबे से समझ आती है। पढ़ने लिखने से अनुभवों का पता नहीं चलता है। जैसे हमारी अम्मा और दादा है , वह कम पढ़-लिखकर भी उम्र और अनुभवों से अधिक समझदार है।

हेडमास्टर की माता जी बहुत बुजुर्ग माँ है। उनके सारे घर की देखभाल उनकी माँ करती है। अपने सुशिक्षित पुत्र की अव्यवस्था को संभाल लिया। वह अधिक अनुभवी है।

Similar questions