किन कारणों से लार्ड रिपन को स्थानीय स्वशासन का जनक कहा जाता है?
Answers
Answer:
HERE IS THE ANSWER
Explanation:
Lord Ripon. It was because of the fact that he granted the Indians first taste of freedom by introducing the Local Self Government in 1882.
लॉर्ड रिपन। यह इस तथ्य के कारण था कि उन्होंने 1882 में स्थानीय स्वशासन की शुरुआत करके भारतीयों को स्वतंत्रता का पहला स्वाद दिया था
¿ किन कारणों से लार्ड रिपन को स्थानीय स्वशासन का जनक कहा जाता है ?
✎... लॉर्ड रिपन 1880 ईस्वी में ब्रिटेन से भारत का वायसराय बन कर आया था और 184 ईस्वी तक अपने लॉर्ड रिपन ने अपन पद पर कार्य किया। अपने कार्यकाल की इस छोटी अवधि में ही उसने अनेक तरह की उदारवादी नीतियों को अपनाया, जिससे वह भारतीय जनमानस में लोकप्रिय हो गया था।
लॉर्ड रिपन स्थानीय स्वशासन के संबंध में सुधारवादी कार्य...
- स्थानीय स्वशासन : लॉर्ड रिपन ने स्थानीय प्रशासन को प्रोत्साहन दिया, जिसमें देश में नगर पालिका परिषद और स्थानीय निकायों की स्थापना की गई तथा स्थानीय स्वशासन को बढ़ाने लिये अनेक अन्य महत्वपूर्ण कदम उठाये गये।
- लॉर्ड रिपन ने ही सबसे पहले 1882 में स्थानीय नगरीय प्रशासन की शुरुआत की। उन्होंने नागरिक सेवा में सुधार किये, भारत की पहली जनगणना करवाई, आर्थिक विकेन्द्रीकरण की नीति जारी रखी और कई अन्य महत्वपूर्ण सुधार किये।
- उन्होंने उन्होंने वर्नाकुलर प्रेस एक्ट को रद्द किया, जिससे भारत के समाचार पत्र को आजादी मिल पायी। उसके अलावा उन्होंने हम एक आम चुनाव सुधार अपना कार्य किए। उन्होंने सबसे पहले भारत में 1881 ईसवी में नियमित रूप से जनगणना करने की शुरुआत की। तब से लेकर आज तक भारत की जनगणना हर दस वर्ष के की जाती है।
इस तरह हम कह सकते हैं कि लॉर्ड रिपन अपने सुधारवादी कार्यों के कारण उस समय भारतीय जनमानस में बहुत लोकप्रिय हो गया था और अक्सर उसे सज्जन लॉर्ड रिपन के नाम से भी पुकारा जाता था।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
भारत में नगरीय प्रशासन किस वायसराय की देन हैं ?
https://brainly.in/question/29350236
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○