Hindi, asked by sk0466980, 3 months ago

कान के दो प्रमुख कार्य बताइए​

Answers

Answered by SmitaMissinnocent
3

बाहरी कान के गुफानुमा रास्ते की त्वचा आम त्वचा जैसे एक चिकना पदार्थ स्वात्रित करती है। यही पदार्थ इकट्ठा होकर कान की मोम बनाता है। मोम धूल और अन्य कणों को इकट्ठा करने में मदद करती है। हम में से ज़्यादातर लोगों को कान में से बार बार यह मोम निकालते रहने की आदत होती है।

Answered by aaravbutola
0

Explanation:

कान का मुख्य कार्य है शरीर का संतुलन बनाये रखना । तथा द्वितीयक कार्य के रूप में सुनना ।

इसलिये यदि किसी व्यक्ति को चक्कर आ रहे हो तो उसके दोनों कानो को हथेलियों से दबाया जाता है जिससे कान के अंदर हवा का दबाव स्थिर रह सके , ऐसा करने से अतिशीघ्र उसके शरीर का नियंत्रण संतुलित हो जाता है ।

Similar questions