Hindi, asked by anandsurin868, 2 months ago

कौन खेल में हारने पर भी अपनी हार नहीं मानता-
(2) राधा
(1) सुदामा
(3) राहुल
(4) श्रकृष्ण​

Answers

Answered by SHreyanshSiraswe
1

श्री कृष्ण har nahi mante

Answered by bhatiamona
0

कौन खेल में हारने पर भी अपनी हार नहीं मानता-

इसका सही जवाब है :

(4) श्रीकृष्ण

व्याख्या :

अपने बाल्यकाल में विद्याध्ययन करते समय खेल-खेल में कृष्ण और सुदामा के बीच हुए खेल में श्रीकृष्ण अपनी हार नहीं मानना चाहते। कृष्ण और सुदामा के बीच खेल में सुदामा जीत जाते हैं और कृष्ण हार जाते हैं लेकिन अपनी हार से गुस्सा होकर कृष्ण रूठ कर बैठ जाते हैं। उससे सुदामा और दूसरे साथी भी नाराज हो जाते हैं। वह कृष्ण के रूठने पर उनको बोलते हैं, तुम्हारी हार हुई है, फिर भी तुम नाराज हो रहे हो। यह गलत है। खेल में सभी समान होते हैं। खेल में जो हारता है उसे अपनी हार स्वीकार करनी चाहिए।

Similar questions