Hindi, asked by suhhanirajj, 10 months ago

किन लोगो के लिए भंगाहल घाटी एक सपना है और क्यों​

Answers

Answered by anne04042007
1

Answer:

पहाड़, बर्फ और ट्रेकिंग के शौकीन जब कहीं घूमने का प्लान बनाते हैं, तो हिमाचल उनकी लिस्ट में सबसे ऊपर होता है. यहां घूमने के लिए लाहौल-स्पीति जैसी जगह हैं, एडवेंचर गेम्स के लिए बीर जैसी जगह है, ट्रेकिंग के लिए मलाना और खीरगंगा जैसे ट्रेक हैं. मैदानी इलाकों से आने वाला शायद ही कोई ऐसा पर्यटक होता होगा, जो यहां बस न जाना चाहता हो. पर इस खूबसूरत हिमाचल का एक और पहलू भी है. यहां कई इलाकों में ज़िंदगी आसान नहीं है. हिमाचल की भाषा में कहें, तो जो जितना ‘ऊपर’ रहता है, उसके पास संसाधन उतने ही कम होते हैं और शारीरिक मेहनत ज़्यादा. इनके लिए पहाड़ और ट्रेकिंग मूड रिफ्रेश करने वाली चीज़ नहीं हैं, बल्कि रोज़मर्रा के चैलेंज हैं.

Explanation:

make me as brainlist

Answered by rajkumarsunil198
0

Answer:

जो लोग पैर की सैर का रोमांच नहीं ले सकते और सिर्फ़ वाहन की सैर तक ही सीमित हैं, उनके लिए तो एक सपना ही है यह घाटी और यहाँ का मायालोक। इस मायालोक में झाँकने के लिए एक रोमांच भरा सफ़र लेखक को तय करना पड़ा, जिसकी स्मृतियाँ हमेशा के लिए मानस पटल पर अंकित हो गई हैं।

Explanation:

Similar questions