Social Sciences, asked by Afjal8660, 1 year ago

कौन लोग खाद्य असुरक्षा से अधिक ग्रस्त हो सकते हैं?

Answers

Answered by himanshusaroj4owz4ca
36
निम्न लोग खाद्य असुरक्षा से अधिक ग्रस्त हो सकते हैं:-

(i) अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ी जातियों के कुछ वर्गों (इनमें से निचली जातियाँ) का या तो भूमि का आधार कमज़ोर होता है या फिर उनकी भूमि की उत्पादकता बहुत कम होती है, वे खाद्य की दृष्टि से शीघ्र असुरक्षित हो जाते है।

(ii) वे लोग भी खाद्य की दृष्टि से सर्वाधिक असुरक्षित होते हैं, जो प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित हैं और जिन्हें काम की तलाश में दूसरी जगह जाना पड़ता हैं।

(iii) खाद्य असुरक्षा से ग्रस्त आबादी का बड़ा भाग गर्भवती तथा दूध पीला रही महिलाओं तथा पाँच वर्ष से कम उम्र के बच्चों का हैं।
Answered by nikitasingh79
43

उत्तर :

निम्न लोग खाद्य असुरक्षा से अधिक ग्रस्त हो सकते हैं :  

१.अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति व कुछ अन्य पिछड़े वर्ग के लोग जो भूमिहीन है अथवा थोड़ी बहुत कृषि भूमि पर निर्भर है।

पारंपारिक सेवाएं प्रदान करने वाले लोग, अपना काम करने वाले कामगार, भिखारी इत्यादि वर्गों के लोग।

३.जब देश में भूकंप, सूखा ,बाढ़, सुनामी ,फसलों में खराब होने से पैदा हुए अकाल आदि से राष्ट्रीय आपदाएं आती है तो गरीबी रेखा से ऊपर के लोग भी खाद्य सुरक्षा से ग्रस्त हो सकते हैं।

.वे लोग जो प्राकृतिक आपदाओं(बाढ़, भूकंप, अकाल) से प्रभावित हैं और जिन्हें नौकरी की तलाश में दूसरे स्थान में जाना पड़ता है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।।

Similar questions