Social Sciences, asked by kan8101998, 5 months ago

किन लोगों द्वारा पहली बार भारत को हिंदुस्तान कहा गया था?
a. अरबों द्वारा b. तुर्कों द्वारा
C. ईरानियों द्वारा d. यूनानियों द्वारा
आरटार पत्थर के उपकरण मिला​

Answers

Answered by shishir303
0

सही उत्तर है...

➲   C. ईरानियों द्वारा

 

✎...  सबसे पहले ही ईरानियों द्वारा भारत को हिंदुस्तान कहा गया।

हिंदुस्तान शब्द सिंधु शब्द का अपभ्रंश है। यूनानियों सबसे पहले भारत को इंडस नाम दिया था। वे लोग सिंधु नदी के पार बसे क्षेत्र को इंडस कहते थे।

फारसी यानि ईरानी लोग फारसी भाषा में सिंधु क्षेत्र को हिंदू कहने लगे। इस कारण ईरानी लोगों ने भारत को हिंदुस्तान पुकारना शुरू कर दिया।  

फारसी में स्तान का अर्थ है. स्थान यानि एक विशेष क्षेत्र। इस तरह सिंधु का हिंदू बन गया और हिंदू के स्थान जुड़कर फारसी लोग ‘हिंदुस्तान’ बुलाने लगे।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions