किानी लेखन –
राजा द्वारा लोगोकी
परीक्षा—नगर के
मुख्यद्वार के
बीचोबीच एक
बडा-सा पत्थर
रखना—लोगो का
पत्थर को देखना –
हकसींके द्वारा उसे
िटानेका प्रयास
भी न करना –एक
गरीब मजदूर का
विा सेगुजरना –
पत्थर को देखना
और विा सेिटाना
– पत्थर के नीचे
एक थैला- सोनेके
हसक्के -- शीर्लक,
सीख।
Answers
Explanation:
एक बार की बात है धरमपुर नाम का एक नगर था उस नगर का एक राजा था जो बहुत ही बुद्धिमान था वह अपने नगर करीब परीक्षा लेना चाहता था राजा ने अपने मुख्य द्वार के बीचो बीच एक पत्थर को रखवाने का आदेश दिया उस पत्थर के नीचे राजा ने बहुत से सोने के सिक्के एक थैली में रखवा दिए थे पत्थर पट नगर में किसी को भी यह बात पता नहीं थी आते जाते लोग वहां से निकलते तो उन्होंने पत्थर को हिलाने के तनिक भी प्रयास नहीं किया 1 दिन की बात है एक गरीब किसान वहां से गुजर रहा था तभी उसकी ठोकर उस पत्थर से जाकर लगी उसने वह पत्थर को वहा से हटाने का प्रयास किया पर वह विफल हुआ आते जाते लोग उस पर हंसने लगे तो उसने अस्त्र ध्यानं न देते हुए थोड़ा सा ओर प्रयास किया और वह पत्थर उसने वहां से उठाकर कहीं और पटक दिया जब उसने उस पत्थर पटका तो उसने देखा कि वहां पर गड्ढे में एक थैली पड़ी हुई है तो उसने वह थाली उठाकर खोली तो देखा उसमें सोने के सिक्के पड़े हुए हैं तो उसने मैं सोने के सिक्के उठा लिए और महाराज के पास गया महाराज ने कहा कि यह तुम्हारे कार्य के इनाम है तो उस इनाम को लेकर किसान बहुत खुश हुआ
फिर हमें कभी भी किसी कार्य से टलना नहीं चाहिए
mark me as brilliantine