Hindi, asked by gyani16184, 5 months ago

कानों में भनक पड़ना मुहावरे का meaning​

Answers

Answered by amandwivedi17
0

Answer:

kisi baat ka pata chalna

Answered by Chaitanya1696
0

कानों में भनक पड़ना मुहावरे काअर्थ है हलका शब्द सुनाई देना I

  • कानों में भनक पड़ना हिन्दी की एक बहुत ही प्रचलित कहावत या मुहावरा है।
  • मुहावरा एक कहावत है जिसका आमतौर पर वास्तविक शब्दों की तुलना में एक अलग अर्थ होता है I
  • इन वाक्यांशों का उपयोग आमतौर पर एक सामान्य सच्चाई या सलाह के शब्द को व्यक्त करने के लिए किया जाता है।
  • प्रदान की गई कहावत का अर्थ एक हलका शब्द सुनना है जो आमतौर पर अपुष्ट या अप्रिय होता है।
  • जब हम इस हलका वाले शब्द को सुनते हैं तो इसके हलका होने का कारण यह है कि यह हर किसी के द्वारा सुनने के लिए नहीं है।
  • यह जानकारी सुनने वाले को देने का मतलब भी नहीं हो सकता है और इस कहावत का एक उदाहरण है कि कानों में भनक पड़ी है कि वो एक चोर है I
  • इसलिए कानों में भनक पड़ना मुहावरे काअर्थ है हलका शब्द सुनाई देना I

#SPJ3

इसी तरह के सवालों के लिए देखें

https://brainly.in/question/23716874

https://brainly.in/question/8042449

Similar questions