Hindi, asked by kashyappravin41, 3 months ago


निम्नलिखित मुहावरा क अथालाखएकाइ
1. आटे दाल का भाव मालूम होना
2. आस्तीन का साँप
3. ईद का चाँद
4. ओखली में सिर देना
5. काला अक्षर भैंस बराबर
6. गुदड़ी का लाल
7. छक्के छुड़ाना
8. टेढ़ी खीर
9. लोहे के चने चबाना
10 घी के दिए जलाना
इका​

Answers

Answered by moutusisaha37
0

Answer:

1. आटे दाल का भाव मालूम होना मुहावरे का अर्थ aate daal ka bhav maloom hona muhavare ka arth – कठिनाईयो का ज्ञान होना । दोस्तो जब किसी व्यक्ति पर घर की जिम्मेदारियां आ जाती है तो उसे अपना घर चलाने के लिए कमाना पडता है ।

2. Asteen Ka Sanp Muhawara

अपने या निकट व्यक्ति द्वारा धोखा देना।

3. मुहावरा – ईद का चाँद होना

मुहावरे का हिंदी में अर्थ – बहुत दिनों में दिखाई देना, मुश्किल से नज़र आना

4. Okhli Mein Sir Dena Muhawara

जानबूझकर कोई समस्या अपने ऊपर ले लेना।

5. काला अक्षर भैंस बराबर - मुहावरा अर्थ

अनपढ़।

6. गुदड़ी का लाल मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग गुदड़ी का लाल मुहावरे का अर्थ gudadee ka laal muhaavare ka arth – गरीब घर मे जन्मा हुआ गुणवान बालक|

7. छक्के छुड़ाना मुहावरे का अर्थ chhakke chhudaana muhavare ka arth – बुरी तरह से प्राजित करना या हरा देना ।

8. टेढ़ी खीर का अर्थ होता हैं मुश्किल काम। अब चूंकि काम मुश्किल हैं तो ज़ाहिर सी बात हैं, मेहनत अधिक लगेगी, और लगनी भी चाहिए आख़िर टेढ़ी हैं।

9. ‌‌‌लोहे के चने चबाना मुहावरे का अर्थ lohe ke chane chabana muhavare ka arth – बहुत कठिन काम करना या संघर्ष करना । दोस्तो अगर किसी को किसी कार्य को करने मे बहुत कठिनाई महसुस हो रही है फिर भी वह उस कार्य को करता रहता है और एक समय ऐसा आता है की वह उस कार्य को कर लेता है ।

10. ‌‌‌घी के दिए जलाना मुहावरे का अर्थ ghee ke diye jalana muhavare ka arth – बहुत अधिक खुशी मनाना ।

Hope this answers help you...

Similar questions