Hindi, asked by ronit1234511, 11 months ago

(क) निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर ए-4 शीट पर विज्ञापन तैयार कीजिए -
ऊर्जा संरक्षण ।
भोजन से पहले तथा शौच के बाद हाथ धोने की जागरूकता फैलाने पर।
• 'डिजिटल इंडिया' के विषय में बताते हुए।​

Answers

Answered by Anonymous
3

■□■□ ऊर्जा संरक्षण ■□■□

किसी काम को करने के लिए ऐसी विधि या प्रक्रम का पालन करना कि वह काम पूरा होने में कम ऊर्जा लगे, इसे ही ऊर्जा संरक्षण करना कहते हैं। उदाहरण के लिए आप यदि कार से हर दिन आना जाना कर रहे हैं और यदि आप उसके स्थान पर साइकल का उपयोग करें तो उससे कार में लगने वाले ईंधन की बचत होगी और आपने उस ऊर्जा का उपयोग न कर उसका संरक्षण किया।

■घर में ऊर्जा संरक्षण के उपाय

》जब उपयोग में न हो, बल्ब बुझा दें।

》ट्यूब लाईट, बल्बों तथा अन्य उपकरणों पर जमी हुई धूल को नियमित रूप से साफ करें।

》हमेशा आईएसआई मुहर लगे बिजली उपकरणों और साधनों का प्रयोग करें।

》अपनी ट्यूब लाइट और बल्बों को ऐसी जगह लगाएँ जहाँ प्रकाश आने में दिक्कत न हो।

》ऊर्जा बचाने के लिए एलईडी बल्ब का प्रयोग करें।

------------------------------------

Answered by Renumahala2601
0

Answer:क) निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर ए-4 शीट पर विज्ञापन तैयार कीजिए -

ऊर्जा संरक्षण ।

भोजन से पहले तथा शौच के बाद हाथ धोने की जागरूकता फैलाने पर।

• 'डिजिटल इंडिया' के विषय में बताते हुए।​

Explanation:

Similar questions