Hindi, asked by amit551217, 1 month ago

(क) निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए
1.प्रदूषण कितने प्रकार के होते हैं? नाम लिखे।
2. प्रदूषण से क्या-क्या हानियाँ होती हैं?
3. प्रदूषण के क्या-क्या कारण हैं?
4. प्रदूषण को किस प्रकार रोका जा सकता है?
5. भूमि की उर्वरा-शक्ति के नष्ट होने के क्या कारण हैं?​

Answers

Answered by banosadiya238
0

Answer:

i hope it is helpful

mark me as a brainliest

Explanation:

1 .वायु प्रदूषण मुख्य लेख: वायु प्रदूषण ...

जल प्रदूषण जल प्रदूषण का अर्थ है पानी में अवांछित तथा घातक तत्वों की उपस्तिथि से पानी का दूषित हो जाना, जिससे कि वह पीने योग्य नहीं रहता। ...

भूमि प्रदूषण ...

ध्वनि प्रदूषण ...

प्रकाश प्रदूषण ...

निवारणात्मक भूमिका ...

उपचारात्मक भूमिका ...

जागरूकता संबंधी भूमिका

2. हवा में अवांछित गैसों की उपस्थिति से मनुष्य, पशुओं तथा पक्षियों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इससे दमा, सर्दी-खाँसी, अँधापन, श्रव का कमजोर होना, त्वचा रोग जैसी बीमारियाँ पैदा होती हैं। लंबे समय के बाद इससे जननिक विकृतियाँ उत्पन्न हो जाती हैं और अपनी चरमसीमा पर यह घातक भी हो सकती है

3.मिट्टी में हानिकारक विषैले पदार्थो के एकत्रित होने को मृदा प्रदूषण कहते हैं। असीमित जनसंख्या बढ़ने से भूमि प्रदूषण को खतरा बढ़ गया है। 2- वाहित मल 3- घरेलू अपमार्जक -जैसे – सर्फ, साबुन आदि 4- औद्योगिक वर्ण्य पदार्थ । 5- नाभिकीय विस्फोट से निकले रेडियोधर्मी पदार्थ

4.प्रदूषण की रोकथाम (P2) में वो गतिविधियां शामिल हैंं जो कि एक प्रक्रिया द्वारा उत्पन्न होने वाले प्रदूषण की मात्रा को कम करने में सहयोग करते हैंं। जैसे प्लास्टिक- उपभोक्ता को कम खपत करना, ड्राइविंग या औद्योगिक उत्पादन को कम इस्तेमाल करना, इत्यादि से प्रदूषण की रोकथाम का प्रयास किया जा सकता है। प्रदूषण नियंत्रण रणनीति भी बनाए गए है, जो प्रदूषक प्रबंधन और पर्यावरण पर इसके प्रभाव को कम करने की कोशिश की गई हैं। प्रदूषण की रोकथाम दृष्टिकोण जिससे इसके स्रोत से उत्पन्न प्रदूषण की राशि को कम करने की कोशिश की गई हैं।प्रदूषण के स्रोतों को कम करना प्रदूषण के रोकथाम की सबसे कारगर रणनीति है। कुछ पेशेवरों को भी प्रदूषण की रोकथाम के लिए रीसाइक्लिंग या पुन:उपयोग करने की सलाह दी गई है। एक पर्यावरण प्रबंधन रणनीति के रूप में प्रदूषण की रोकथाम के लिए कुछ उपाय बताए गए हैं जैसे:- प्रदूषण की रोकथाम हरी रसायन शास्त्र जैसे ही चीज़ों से की जा सकती हैं। अमेरिका पर्यावरण संरक्षण एजेंसी के द्वारा P2 एक प्रोग्राम है जो कि व्यक्तियों और संगठनों की सहायता इसे लागू करने की कोशिश करती हैं।

5. इसमें सबसे अधिक प्रभाव नाइट्रोजन, जिंक और फास्फोरस पर पड़ा है। इनमें तत्वों की क्षमता में 90 फीसद कमी आ गई है। इससे उर्वरा काफी कमजोर हो रही है, वहीं उत्पादन पर भी प्रभाव पड़ रहा है। इसके लिए खेती में रासायनिक खाद, कीटनाशक व खरपतवार नाशक दवाओं के अधिक प्रयोग करने को जिम्मेवार ठहराया जा रहा है।

Similar questions