Hindi, asked by nitya8946, 9 months ago

क) निम्नलिखित वाक्यों को शुद्ध करके लिखिएः 1. बाजार से एक फूल की माला लानी है। 2. इंडिया गेट में जुलूस निकाला गया। 3. आप कब आओगे? 4. मेरे को अपना गृहकार्य करना है। ख). रिक्त स्थान की पूर्ति उचित मुहावरों द्वारा कीजिएः 1 पुत्र के अनुत्तीर्ण होने का समाचार सुनकर पिताजी---------------हो गए। 2 चिकना घड़ा- मुहावरे का अर्थ लिखकर वाक्य में प्रयोग कीजिए।

Answers

Answered by gurjindersingh9230
5

Answer:

bazaar se phool ki maala laani hai

Explanation:

no

Answered by bhatiamona
10

प्रश्न में दिए गए वाक्यों का शुद्ध रूप इस प्रकार होगा..

1.

अशुद्ध रूप = बाजार से एक फूल की माला लानी है।

शुद्ध रूप = बाजार से फूलों की एक माला लानी है।

2.

अशुद्ध रूप = इंडिया गेट में जुलूस निकाला गया।

शुद्ध रूप = इंडिया गेट पर जुलूस निकाला गया।

3.

अशुद्ध रूप = आप कब आओगे?

शुद्ध रूप = आप कब आयेंगे?

4.

अशुद्ध रूप = मेरे को अपना गृह कार्य करना है।

शुद्ध रूप = मुझे अपना गृह कार्य करना है।

रिक्त  स्थानों में उचित मुहावरे की पूर्ति प्रकार होगी..

पुत्र के अनुत्तीर्ण होने का समाचार सुनकर पिताजी आग-बबूला हो गए।

मुहावरा = चिकना घड़ा

अर्थ = किसी बात का असर ना होना।

वाक्य प्रयोग = राजू आजकल चिकने घड़े की तरह हो गया है, बॉस डांटते रहते हैं, कोई परवाह नहीं |

Read more

क) निम्नलिखित वाक्यों को शुद्ध करके लिखिए-

https://brainly.in/question/2572687

Similar questions