Hindi, asked by oy85028, 20 hours ago

(क) निम्नलिखित वाक्यों में अव्यय शब्द छाँटकर उसके भेद लिखिए- 1. मेहनत और लगन से कार्य करो। 2. शाबाश! तुमने तो कमाल कर दिया। 3. घर के आगे उपवन है। 4. कौरव हार गए क्योंकि वे अधर्मी थे। 5. वाह! कितना सुंदर फूल है। 6. अरे वाह! कितनी सुंदर गाड़ी है। - ​

Answers

Answered by manishnikhilkumar123
6

Answer:

जो अविकारी शब्द संज्ञा, सर्वनाम के बाद आकर वाक्य के दूसरे शब्द के साथ सम्बन्ध बताए उसे संबंधबोधक कहते हैं।. कालवाचक संबंधबोधक 2. स्थानवाचक संबंधबोधक 3. दिशाबोधक संबंधबोधक 4. साधनवाचक संबंधबोधक 5. विरोधसूचक संबंधबोधक 6. समतासूचक संबंधबोधक 7. हेतुवाचक संबंधबोधक 8. सहचरसूचक संबंधबोधक 9. विषयवाचक संबंधबोधक 10. संग्रवाचक संबंधबोधक 11. कारणवाचक संबंधबोधक 12. सीमावाचक संबंधबोधक

1. कालवाचक संबंधबोधक :- जिन अव्यय से समय का पता चलता है उसे कालवाचक संबंधबोधक कहते हैं। जहाँ पर पहले , बाद , आगे , पीछे , पश्चात , उपरांत आते हैं वहाँ पर कालवाचक संबंधबोधक होता है।

जैसे :- (i) राम के बाद कोई अवतार नहीं हुआ।

2. स्थानवाचक संबंधबोधक :- जो अव्यय शब्द स्थान का बोध कराते हैं उन्हें स्थानवाचक संबंधबोधक कहते हैं। जहाँ पर बाहर , भीतर , ऊपर , नीचे , बीच , आगे , पीछे ,सामने , निकट आते हैं वहाँ पर स्थानवाचक संबंधबोधक होते है।

जैसे :- (i) मेरे घर के सामने बगीचा है |

3. दिशावाचक संबंधबोधक :- जो अव्यय शब्द दिशा का बोध कराते है उन्हें दिशा वाचक संबंधबोधक कहते है। जहाँ पर निकट , समीप , ओर , सामने , तरफ , प्रति आते हैं वहाँ पर दिशावाचक संबंधबोधक होता है।

जैसे :- (i) परिवार की तरफ देखो कि कितने भले हैं।

4. साधनवाचक संबंधबोधक :- जो अव्यय शब्द किसी साधन का बोध कराते है उन्हें साधनवाचक संबंधबोधक कहते हैं। जहाँ पर निमित्त , द्वारा , जरिये , सहारे ,माध्यम , मार्फत आते है वहाँ पर साधनवाचक संबंधबोधक होता है।

जैसे :- (i) वह मित्र के सहारे ही पास हो जाता है।

Explanation:

Answered by harinder172j
2

Answer:

Hope it's correct thank you ~♥~

Attachments:
Similar questions