Psychology, asked by sahjaadmd8, 3 months ago

कौन मानता था कि मन इंद्रियों, विचारों, छवियों
और भावनाओं से बना है?
(A)
विलियम जेम्स
(B)
टिचनर
(C)
कार्ल रोजर्स
(D) Qडट

Answers

Answered by girbardharikumar
0

Answer:

Explanation:

D

Answered by tiwariakdi
0

Answer:

विलियम जेम्स ऐसा मानता था की मन इंद्रियों, विचारों, छवियों और भावनाओं से बना है

Explanation:

विलियम जेम्स जो की एक प्रमुख दार्शनिक थे, मूल रूप से अमेरिका के रहने वाले थे। वे दार्शनिक के साथ साथ एक मनोवैज्ञानिक भी थे।

विलियम जेम्स ने मनोविज्ञान को दर्शनशास्त्र से पृथक किया था, इसलिए इन्हें मनोविज्ञान का जनक भी माना जाता है।

विलियम जेम्स ने एक पुस्तक लिखी थी जिसका नाम "प्रिंसिपल्स ऑफ़ साइकोलॉजी" था।

उपरोक्त पुस्तक ने जिसने मनोविज्ञान के क्षेत्र में क्रांति सी मचा दी।

विलियम जेम्स ने मनोविज्ञान के साथ साथ दर्शन एवं धर्म से भी जुड़ी हुई अन्य समस्याओं को सुलझाने के लिए भी अपनी मनोवैज्ञानिक मान्यताओं का उपयोग किया एवं अनेक वक्तव्य व्यक्त किये।

विलियम जेम्स ऐसा मानता था की मन इंद्रियों, विचारों, छवियों और भावनाओं से बना है

Similar questions