Social Sciences, asked by kundanrajatraj5074, 10 months ago

किन महाजनपदों में गणतंत्र कायम था?

Answers

Answered by bhatiamona
1

Answer:

कपिलवस्तु के शाक्य, सुंसुमार गिरी के भाग, अल्लकप्प के बुली, केसुपत के कालाम, रामग्राम के कोलिय, कुशी नारा के मल्ल, पावा के मल्ल, पिप्पलिवन के मौर्य,  वैशाली के लिच्छिव और मिथिला के विदेह आदि महाजनपदों में गणतंत्र कायम था।

महाजनपद से तात्पर्य छठी शताब्दी ईस्वी पूर्व के उत्तर भारत के बड़े राज्यों से था। छठी शताब्दी ईस्वी पूर्व में उत्तर भारत में अनेक विस्तृत और शक्तिशाली स्वतंत्र राज्य थे जिन्हें ‘महाजनपद’ कहा जाता था। उस समय उत्तर भारत में 16 महाजनपद थे। इनमें से कुछ महाजनपद में गणतंत्र कायम था तो महाजनपद में राजतंत्र था।

कौशल, वत्स, अवंती और मगध उस समय राजतंत्र महाजनपद के अंतर्गत आते थे।

Answered by Aʙʜɪɪ69
0

Explanation:

दरअसल वैशाली नगर वज्जी महाजनपद की राजधानी थी. महाजनपद का मतलब प्राचीन भारत के शक्तिशाली राज्यों में से एक होता था. ये क्षेत्र प्रभावशाली था अपने गणतंत्रिक मूल्यों की वजह से. वैशाली में गणतंत्र की स्थापना लिच्छवियों ने की थी.

Similar questions