Science, asked by chandnidevi996, 5 months ago

कौन सा अंगक कोशिका का परासरण दवाब बनाए रखता है

Answers

Answered by shishir303
0

➲ रिक्तिका

➤  “रिक्तिका” कोशिका का वो अंगक है, जो कोशिका का परासरण दवाब बनाए रखता है।

रिक्तिका कोशिका का वह अंगक होती है जो कोशिका परासरण दवा को बनाए रखती है। रिक्तिका कोशिका द्रव्य में झिल्ली द्वारा घेरी गयी एक निश्चित आकार की संरचनाएं होती हैं। रिक्तिक को टोनोप्लास्ट भी कहा जाता है। रिक्तिका जंतु कोशिका में छोटे आकार की होती हैं जबकि पादप कोशिकाओं में बड़ी होती हैं और अधिक संख्या में होती हैं। जो बड़ी रिक्तिका होती है, वो पादप कोशिका का लगभग 90% भाग घेरे रहती हैं।

रितिका का मुख्य कार्य कोशिका के अंदर परासरण दाब पर नियंत्रण स्थापित रखना अर्थात उसे बनाए रखना है। पादप कोशिका के अपशिष्ट पदार्थ को इकट्ठा करना भी रिक्तिका का कार्य है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions