Political Science, asked by DivyanshiSharma25, 10 months ago

कौन सा अधिनियम दिव्यांग जनों की समानता से संबंधित
please help me​

Answers

Answered by jacksonlawrence
15

Answer:

भारत ने एशिया प्रशान्त क्षेत्र में विकलांगताग्रसित व्यक्तियों की समानता तथा सम्पूर्ण सहभागिता के एक हस्ताक्षरकर्ता के रुप में अपनी जिम्मेदारियों की पूर्ति हेतु विकलांग व्यक्ति (समान अधिकार, अधिकारों का संरक्षण तथा सम्पूर्ण सहभागिता) अधिनियम 1995 पारित किया था।

Answered by bhatiamona
7

अधिनियम दिव्यांग जनों की समानता से संबंधित

1995 में अधिनियम दिव्यांग जनों की समानता से संबंधित कानून लागू किया था|  विकलांग व्यक्ति समान अवसर, अधिकार सुरक्षा तथा पूर्ण भागीदारी, अधिनियम बनाए गए थे|  दिव्यांग लोगों को शिक्षा, रोजगार, अवरोध मुक्त वातावरण का निर्माण, सामाजिक सुरक्षा इत्यादि समानता से संबंधित है।

दिव्यांग लोगों में 1995 में अधिनियम के अनुसार भारत सरकार सरकारी ने नौकरियों में संबंधित विकलांगता की श्रेणी में न्यूनतम 40% का कोटा पद निर्धारित किया गया है|

Similar questions