• कौन सा भारतीय भूभाग ज्वालामुखी निक्षेप से बना है?
Answers
भारत के दक्षिणी प्रायद्वीपीय पठार का पश्चिमी भाग ज्वालामुखी के निक्षेप से बना है। भारत के दक्षिण में प्राचीन ग्रेनाइट और बेसाल्ट की कठोर चट्टानों से बना दक्षिण का पठार है। जिसे दक्कन का पठार भी कहा जाता है। इस पठार की सीमा राजस्थान से लेकर कुमारी अंतरीप तक और गुजरात से लेकर पश्चिम बंगाल तक फैली हुई है। पठार की संरचना त्रिभुजा कार है, जो उल्टे त्रिभुज की तरह है अर्थात सिरा दक्षिण की ओर है और आधार उत्तर की ओर है। इस पठार के उत्तर में अरावली, सतपुड़ा और विंध्याचल की पर्वत श्रंखलायें हैं, वहीं इस पठार के पश्चिम में पश्चिमी घाट ज्वालामुखी द्वारा बने निक्षेप से निर्मित हैं। यह लावा के नीचे काली दोमट मिट्टी के उपजाऊ भू-भाग हैं। रहे इस पूरे भू-भाग का क्षेत्रफल लगभग सोलह लाख वर्ग किलोमीटर है।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
मैदानी भाग में पनी जनसंख्या के बसाव के क्या कारण?
https://brainly.in/question/19557999
═══════════════════════════════════════════
दिल्ली में स्थित किसी एक खादर वाले इलाके का नाम लिखिए और बताइए की ये उपजाऊ क्यो होते हैं?
https://brainly.in/question/19574426
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
भारत के दक्षिणी प्रायद्वीपीय पठार का पश्चिमी भाग ज्वालामुखी के निक्षेप से बना है। भारत के दक्षिण में प्राचीन ग्रेनाइट और बेसाल्ट की कठोर चट्टानों से बना दक्षिण का पठार है। जिसे दक्कन का पठार भी कहा जाता है।