Hindi, asked by preeta9399, 11 months ago


कौन सा इलेक्ट्रॉनिक यंत्र आपको प्रभावित करता है उसका उसके विषय में लिखिए।

plzz plzz answer it...I will mark u as brainlist...



Answers

Answered by Agamsain
4

Answer:

कम्प्यूटर आधुनिक तकनीक की एक महान खोज है। ये एक सामान्य मशीन है जो अपनी मेमोरी में ढेर सारे डाटा को सुरक्षित रखने की क्षमता रखती है। ये इनपुट (जैसे की-बोर्ड) और आउटपुट(प्रिंटर) के इस्तेमाल से काम करता है। ये इस्तेमाल करने में बेहद आसान है इसलिये कम उम्र के बच्चे भी इसे काफी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। ये बहुत ही भरोसेमंद है जिसे हम अपने साथ रख सकते है और कहीं भी और कभी भी प्रयोग कर सकते है। इससे हम अपने पुराने डेटा में बदलाव के साथ नया डेटा भी बना सकते है।

इंसानों के लिये कंप्यूटर के सैकड़ों फायदे है तो साइबर अपराध, अश्लील वेबसाइट, जैसे नुकसान भी शामिल है जिसकी पहुँच हमारे बच्चों और विद्यार्थियों तक आसानी से हो जाती है। हालांकि कुछ उपायों अपनाकर हम इसके कई नकारात्मक प्रभावों से बच भी सकते हैं।

इस वजह से कंप्यूटर मेरा प्रिय इलेक्ट्रॉनिक यंत्र है l

Please Please Mark My Answer As Brainliest Answer.

And Also Follow Me...✔️✔️

Thx.... ❤❤❤❤❤

Similar questions