History, asked by meghnasutar, 11 days ago

कौन सी कंपनी भारतातील पहिली रपोटस् यूनिकॉर्न कंपनी ठरली​

Answers

Answered by Nicknwp
0

वनकार्ड. पुणे-आधारित वनकार्ड हे भारतातील 104 वे युनिकॉर्न बनले आहे ज्याने त्याच्या मालिका डी फेरीत $100 मिलियन जमा केले आहे.

Answered by vivekishero
0

Answer:

भारत में एक साल के भीतर एक अरब डॉलर से अधिक मूल्यांकन वाली 33 स्टार्टअप कंपनियों को 'यूनिकॉर्न' का दर्जा मिला है। इसके साथ ही भारत ने यूनिकॉर्न की सूची में ब्रिटेन को पीछे छोड़ दिया है।

आज ही खरीदें कपिवा हेयर केयर जूस, बालों का झड़ना होगा बंद

हुरुन रिसर्च इंस्टीट्यूट की तरफ से बुधवार को जारी एक सूची में यूनिकॉर्न कंपनियों का ब्योरा दिया गया है। भारत का प्रदर्शन खासा सुधरा है लेकिन अमेरिका एवं चीन उससे अभी काफी आगे हैं। भारत इस सूची में तीसरे स्थान पर है।

यह भी पढ़ें: सन टीवी के कलानिधि मारन 88 करोड़, सज्जन जिंदल ले रहे हैं 73 करोड़ वेतन, सबसे अधिक कमाने वाले अफसरों की घट गई सैलरी

अमेरिका में इस साल 254 यूनिकॉर्न कंपनियां खड़ी हुई हैं। इसके साथ ही इस प्रतिष्ठित सूची में शामिल कंपनियों की संख्या बढ़कर 487 हो गई है। दूसरी तरफ चीन में इस साल 74 यूनिकॉर्न कंपनियां खड़ी हुई हैं और कुल संख्या बढ़कर 301 हो गई है।

कुल संख्या हुई 54

अगर भारत की बात करें तो इस साल 33 स्टार्टअप कंपनियां एक अरब डॉलर से अधिक मूल्यांकन के साथ यूनिकॉर्न का दर्जा पाने में सफल रही हैं। इसके साथ ही भारत में कुल 54 यूनिकॉर्न स्टार्टअप हो गए हैं। वहीं ब्रिटेन में इस साल 15 नए यूनिकॉर्न बनने के साथ कुल संख्या 39 पर पहुंची है और वह भारत के पीछे चौथे स्थान पर खिसक गया है।

स्टार्ट अप विस्फोट

हुरुन रिपोर्ट इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य शोधकर्ता अनस रहमान जुनैद ने कहा, "भारत इस समय स्टार्टअप विस्फोट की स्थिति में है। एक ही साल में भारत ने यूनिकॉर्न की संख्या दोगुनी से भी ज्यादा कर ली है।" इसके अलावा अमेरिका में आईटी कंपनियों का गढ़ माने जाने वाले सिलिकॉन वैली में भी 50 से अधिक यूनिकॉर्न कंपनियों के संस्थापक भारतीय हैं।

अमेरिका और चीन के बाद स्टार्टअप्स के लिए भारत सबसे मुफीद, आने वाले 4 साल में होगी यूनिकॉर्न्स की भरमार, जानिए क्या कह रही हुरुन की रिपोर्ट

अगले चार साल में 122 और स्टार्टअप बन जाएंगी यूनिकॉर्नः रिपोर्ट

Similar questions