कौन सी क्रिया जननी उद्योग की श्रेणी में नहीं आती
Answers
Answered by
1
कौन सी क्रिया जनिक उद्योगों की श्रेणी में नही आती?
(अ) पौधारोपण (ब) पशुपालन (ग) खनन (घ) मुर्गीपालन
सही उत्तर है...
➲ खनन
❝ खनन की क्रिया जनिक उद्योंगों की श्रेणी में नही आती। ❞
⏩ जनिक उद्योगों से तात्पर्य उन उद्योगों से होता है, जो केवल लाभ कमाने के उद्देश्य से एक निश्चित प्रजाति के पौधे अथवा जीव जंतुओं के प्रजनन और वृद्धि में संलग्न होते हैं। ऐसे उद्योगों में पौधे या जीव-जंतुओं का विकास केवल लाभ कमाने के उद्देश्य से किया जाता है। जैसे पौधारोपण, पशु-पालन, मुर्गी-पालन आदि।
पौधे की नर्सरी, मुर्गियों को पालना, गाय-भैंस-बकरी को पालना आदि जनिक उद्योगों के अंतर्गत आते हैं।
खनन निष्कर्षण उद्योग के अंतर्गत आता है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions