Social Sciences, asked by vatil578, 1 month ago

कौन से क्षेत्र पवनचक्की ओं के लिए उपयुक्त होते हैं​

Answers

Answered by ishankamboj2509
3

Answer:

वायु के वेग से प्राप्त बल को पवनशक्ति कहा जाता है तथा इस शक्ति का प्रयोग यांत्रिक शक्ति के रूप में किया जाता है। संसार के अनेक भागों में पवनशक्ति का प्रयोग बिजली उत्पादन में, आटे की चक्की चलाने में, पानी खींचने में तथा अनेक अन्य उद्योगों में होता है।

Answered by IIUNKNoWNBoYII
2

Answer:

अगर 2018 के आंकड़े देखें तो भारत में साल 2018 में पवन ऊर्जा की क्षमता 34,043 मेगावाट है। ये मुख्य रूप से तमिलनाडु, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, राजस्थान, मध्यप्रदेश, आन्ध्रप्रदेश आदि राज्यों में फैली हुई है। इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि पवन ऊर्जा तैयार करने की लागत 2.43 रुपये प्रति किलोवाट हो गई है।

Similar questions