कौन सी कहानी भारतेंदु के पूर्व की है
Answers
Answered by
0
Answer:
sil Ganga is the right answer
Answered by
0
रानी केतकी की कहानी भारतेन्दु के पूर्व की कहानी है।
- हिंदी साहित्य जगत में भारतेन्दु युग का बहुत महत्व है। भारतेन्दु हरिश्चन्द्र इस युग के प्रतिनिधि के रूप में जाने जाते है।
- भारतेन्दु युग के लेखकों में प्रताप नारायण मिश्र, बद्रीनाथ चौधरी, बालकृष्ण भट्ट , राधाचरण गोस्वामी तथा राय कृष्णदास आदि प्रमुख है।
- इस युग को नवजागरण का युग कहा जाता है।
- लल्लू लाल व सदल मिश्र ये दोनों लेखक भी भारतेन्दु युग के प्रमुख लेखकों में से थे। ये दोनों फोर्ट विलियम कॉलेज में हिंदी के अध्यापक थे।
- भारतन्दु युग में गद्य के क्षेत्र में खड़ी बोली का प्रयोग किया गया था तथा कविता के क्षेत्र में ब्रज भाषा का प्रयोग किया गया था।
- इस काल में कहानी, नाटक, निबंध, उपन्यास आदि का विकास हुए था।
- इस युग की महत्वपूर्ण घटनाओं में है खड़ी बोली का विकास।
#SPJ6
Similar questions