Hindi, asked by viratpanday748829, 3 months ago

कौन-से कवि गाँधीवाद के समर्थक थे ?
(A)
मैथिलीशरण गुप्त
(B)
तुलसीदास
(C)
सूरदास
(D)
रैदास​

Answers

Answered by wwwsurajgupta3933
0

Answer:

(A) मैथिलिशरण गुप्त is the answer

Answered by bhatiamona
0

कौन-से कवि गाँधीवाद के समर्थक थे ?

इसका सही जवाब होगा :

मैथिलीशरण गुप्त

व्याख्या :

मैथिलीशरण गुप्त गाँधीवाद के समर्थक थे। जब गाँधी जी थे उसी समय मैथिलीशरण गुप्त भी थे। बाकी तीनों कवि सूरदास, रैदास और तुलसीदास गाँधी जी के जन्म से कई 100 साल पहले हुए थे। इसलिये गाँधीवाद से उनका कोई दूर तक नाता नहीं।

कवि मैथिलीशरण गुप्त गांधीवाद के समर्थक थे। उन्होंने देश की स्वतंत्रता आंदोलन में अपना योगदान देने के लिए देश सेवा से ओत-प्रोत कविताओं की रचना की।उनकी एक कृति भारत भारती को तत्कालीन ब्रिटिश सरकार ने जब्त कर लिया था क्योंकि उनकी कविता ने स्वतंत्रता संग्राम में काफी प्रभावशाली भूमिका निभाई और लोगों को जागरूक किया।

वह गाँधीवाद के समर्थक थे। महात्मा गांधी ने उन्हें राष्ट्रकवि की उपाधि भी दी थी। उनके जन्म दिवस 3 अगस्त को कवि दिवस के रूप में मनाया जाता है।

Similar questions