Hindi, asked by mayanksingh1133, 5 months ago

कौन सी मुसीबत सुरसा के मूह की तरह खुली थी​

Answers

Answered by shishir303
0

सुरसा के मुँह की तरह वे तोपें थीं, जब पश्चिम की पहाड़ी ढलान पर लगी थीं। ये विमान भेदी तोपें सुरसा की मुसीबत के समान पश्चिम की पहाड़ के ढलान पर लगी थीं।

इन तोपों की सबसे बड़ी मुसीबत ये थी कि इन तोपों के द्वारा भारी बमवर्षक कैनबरा विमान को निशाना बनाए जाने और उन्हें गिराना बेहद सरल कार्य था। इन विमान भेदी तोपों का मुँह खुला खुलने भर की देर थी कि सब कुछ नष्ट हो जाता। इसीलिए इन तोपों को सुरसा के मुँह की तरह कहा गया है।

Similar questions