कौन सी मुस्कान है अर्थ के आधार पर वाक्य भेद बताइए part premchand ke faate jhute
Answers
Answer:
मुस्कान है अर्थ के आधार पर part premchand ke faate jhute
- ❥मुस्कान है अर्थ के आधार पर part premchand ke faate jhute
दो या दो से अधिक शब्दों के सार्थक समूह को वाक्य कहते हैं। उदाहरण के लिए 'सत्य से विजय होती है।' एक वाक्य है क्योंकि इसका पूरा पूरा अर्थ निकलता है किन्तु 'सत्य विजय होती।' वाक्य नहीं है क्योंकि इसका अर्थ नहीं निकलता है तथा वाक्य होने के लिए इसका अर्थ निकलना चाहिए। जैसे:- "विद्या धन के समान हैं ।" ,"विदयांशु कल विद्यालय jaega ।"
शब्दकोशीय अर्थ
(१) वह पद समूह जिससे श्रोता को वक्ता के अभिप्राय का बोध हो। भाषा को भाषावै अबे
ज्ञानिक आर्थिक इकाई का बोधक पद समूह। वाक्य में कम से कम कारक (कर्तृ आदि) जो संज्ञा या सर्वनाम होता है और क्रिया का होना आवश्यक है। क्रियापद और कारक पद से युक्त साकांक्ष अर्थबोधक पद- समूह या पदोच्चय। उद्देश्यांश और विवेयांशवाले सार्थक पदों का समूह।
विशेष—नैयायिकों और अलंकारियों के अनुसार वाक्य में
- (क) आकांक्षा,
- (ख) योग्यता और
- (ग) आसक्ति या सन्निधि होनी चाहिए।