कान से न सुनने पर आस पास की दुनिया कैसी लगती होगी? इस पर टिप्पणी लिखो और साथियों के साथ विचार करो।
Class 6 NCERT Hindi Chapter ‘जो देखकर भी नहीं देखते’
Answers
Answered by
112
‘जो देखकर भी नहीं देखते ‘ हेलेन केलर द्वारा लिखित निबंध है। हेलेन केलर दृष्टिहीन महिला थी। जब भी वह अपने मित्रों से मिलती थी उनसे पूछती थी कि वह बाहर घूम कर आए हैं तो उन्होंने क्या देखा? मित्रों का उत्तर होता था ‘कुछ खास नहीं’ यह जवाब सुनकर उन्हें आश्चर्य होता था कि आंखें होते हुए भी वे कुछ नहीं देखते जबकि वह अंधी होते हुए भी सब कुछ देख लेती हैं।
उत्तर :-
कान बंद कर लेने से आसपास की दुनिया बेजान लगती है और ऐसा महसूस होता है कि एक घना सन्नाटा चारों ओर है। जैसे इस दुनिया के लोग व्यर्थ में इधर उधर भाग रहे हैं। ऐसा लगता है जैसे दुनिया में आवाजों से उठने वाला शोर, पक्षियों का कलरव ,पानी की कल - कल तथा संगीत के सुर सब समाप्त हो गए हो, सभी जानदार चीज़ें बेजान लगने लगती हैं, क्योंकि उनमें से निकलने वाली आवाज सुनाई नहीं देती है। कान से न सुन पाने पर जीवन बहुत कष्ट में होता होगा।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
उत्तर :-
कान बंद कर लेने से आसपास की दुनिया बेजान लगती है और ऐसा महसूस होता है कि एक घना सन्नाटा चारों ओर है। जैसे इस दुनिया के लोग व्यर्थ में इधर उधर भाग रहे हैं। ऐसा लगता है जैसे दुनिया में आवाजों से उठने वाला शोर, पक्षियों का कलरव ,पानी की कल - कल तथा संगीत के सुर सब समाप्त हो गए हो, सभी जानदार चीज़ें बेजान लगने लगती हैं, क्योंकि उनमें से निकलने वाली आवाज सुनाई नहीं देती है। कान से न सुन पाने पर जीवन बहुत कष्ट में होता होगा।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
Answered by
6
Answer:
please mark me brain list answer I want your help please
Attachments:
Similar questions