Art, asked by kingrohit6394, 4 months ago

कौन सी पेन्सिल से बनाई गई रेखा अधिक काली होती है?
क. एच बी (HB)
ख. एच (H)
ग. 2 बी (2B)
घ. 2 एच (2H)​

Answers

Answered by bhatiamona
7

कौन सी पेन्सिल से बनाई गई रेखा अधिक काली होती है ?

इसका सही जवाब होगा,

ग. 2 बी (2B)

व्याख्या

ग. 2 बी (2B) पेंसिल से बनाई रेखा अधिक काली होगी। पेंसिल ग्रेफाइट और चिकनी मिट्टी का मिश्रण होता है। जिन पेंसिलों में चिकनी मिट्टी की मात्रा ग्रेफाइट से ज्यादा होती है, उन्हें H ग्रेड मिलता है। जैसे-जैसे मिट्टी की मात्रा कम होती जाती है और ग्रेफाइट की मात्रा बढ़ती जाती है, उन्हें बी ग्रेड मिलता जाता है।

एच बी ग्रेड वाली पेंसिल मध्यम श्रेणी की होती है अर्थात उसमें ग्रेफाइट और मिट्टी की मात्रा बराबर होती है। जिन पेंसिलों में चिकनी मिट्टी की मात्रा कम और ग्रेफाइट की मात्रा अधिक होती है, उन्हें 2B, 3B, 4B, 10B जैसे ग्रेड मिलते हैं।

10B सबसे अधिक काली रेखाएं बनाती है। ऊपर दिये गये विकल्पों में 2B वाली पेंसिल सबसे अधिक काली रेखा बनायेगी।

Answered by krantisaphiyar
4

Answer:

vaise toh 10 b bnati h jyada kaali rekha

Explanation:

prantu upar diye gye prashno mai

ग. 2 बी (2b)

Similar questions