Social Sciences, asked by jzanieparzker8591, 1 year ago

कौन-सी पर्वत श्रृंखला नर्मदा और ताप्ती नदी को अलग करती है? (1) अरावली (2) विंध्याचल (3) सतपुड़ा । (4) नीलगिरि

Answers

Answered by sujit35729
0

3) Satpuda mountain

Is the answer of question.

Answered by bhatiamona
0

कौन-सी पर्वत श्रृंखला नर्मदा और ताप्ती नदी को अलग करती है?

(1) अरावली (2) विंध्याचल (3) सतपुड़ा । (4) नीलगिरि

इसका सही जवाब होगा :

(3) सतपुड़ा

व्याख्या :

सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला मध्य भारत में स्थित एक पर्वत श्रंखला है, जो नर्मदा नदी और ताप्ती नदी को अलग करती है। सतपुड़ा पर्वत श्रंखला नर्मदा और ताप्ती नदी की दरार घाटियों के बीच फैली हुई है। यह पश्चिम से पूर्व की ओर विस्तृत है। यह पर्वत श्रृंखला एक तरह का ब्लॉक पर्वत है जो ग्रेनाइट और विशाल चट्टानों से बनी हुई है।

महादेव पर्वत इस कला की सबसे ऊंची चोटी है, जिसकी ऊंचाई 1300 मीटर है, जो धूपगढ़ के नाम से विख्यात है।

सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला से ही मैकाल पर्वत में नर्मदा तथा सोन नदियों का उद्गम भी होता है। इसके अलावा इस श्रंखला से महानदी और ताप्ती नदी का उद्गम भी होता है।

#SPJ3

——————————————————————————————————————

कुछ और जानें :

https://brainly.in/question/44881257

मध्य उच्च भूमि का विस्तार बताइए

https://brainly.in/question/37514595

दक्षिण एशिया क्षेत्र की प्रमुख विशेषताएँ लिखिए।

Similar questions