Science, asked by dc4588524, 3 months ago

कौन सा रोग मच्छर द्वारा संचालित नहीं होता​

Answers

Answered by anushkan477
0

Explanation:

कौन सा मच्छर कब काटता है और उनसे क्या बीमारी होती है? इसके बारे में बता रही हैं किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी की माइक्रोबायोलॉजी विभाग की प्रमुख डॉ अमिता जैन...

By - Deepanshu MishraUpdate: 2019-08-20 07:15 GMT

यह खबर आपको मच्छरों और उनसे होने वाली बीमारियों से बचा सकती है

डेंगू, मलेरिका, जीका, समेत कई बीमारियां हैं जो मच्छर के काटने से होती हैं। कौन से मच्छर से काटने से कौन सी बीमारी होती है? कौन सा मच्छर कब काटता है? इसके बारे में जानकारी दे रही हैं किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी की माइक्रोबायोलॉजी विभाग की प्रमुख डॉ अमिता जैन।

डॉ अमिता बताती हैं, "जीका वायरस के बारे में हमें वर्ष 1950-55 के आस-पास पता चला, जब दुनिया को पता चला कि जीका वायरस क्या है। पहली बार यह ब्राजील के जंगलों में कुछ जानवरों में देखने को मिला था। उसके बाद मनुष्यों में भी इसका इन्फेक्शन देखने को मिला। यह तब तेजी से सभी के नजरों में आया जब ब्राजील के फुटबाल मैच में आई गर्भवती महिलाओं के बच्चों का दिमाग विकसित नहीं हुआ। उस समय के बाद इसपर चिंता हुई और हमारे देश में भी लोग इसपर सोचने लगे। जी"

मच्छर कैसे फैलाते हैं बीमारी

"मच्छर कुछ बीमारियों को फैलाते हैं। मच्छर बीमारी नहीं फैलाते हैं बल्कि मच्छर के काटने पर हमारे अन्दर कुछ ऐसे परिजीवी डाल देते हैं, जिनकी वजह से बीमारी होती है। मलेरिया में मच्छर मलेरिया का कीटाणु मनुष्य में फैलाते हैं और जिसे मलेरिया हो गया है उसे फिर से काट के दूसरे व्यक्ति को फैला देते हैं। ऐसे जन्तुओ को हम वेक्टर कहते हैं ये खुद से कोई बीमारी नहीं करते हैं लेकिन बीमारी को इधर से उधर फैलाने का काम करते हैं। मलेरिया किसी को ऐसे नहीं फैलता है बल्कि मच्छर पहले मलेरिया का कीटाणु एक व्यक्ति में डालता है फिर उससे निकालकर दुसरे व्यक्ति में डालता है तब यह बीमारी फैलती है। इसलिए मच्छर से सावधान जरुर रहना चाहिए क्योंकि वह बीमारी को इधर से उधर फैलाते हैं।" डॉ अमिता ने बताया।

मच्छर काटता नहीं है

मनुष्य का खून मादा मच्छर चूसती है क्योंकि मादा मच्छर को अंडे देने के लिए बहुत ज्यादा एनर्जी की जरुरत होती है। वह सिर्फ इंसानों का ही नहीं बल्कि कुछ जानवरों का भी खून चूसते हैं। मादा मच्छर को खून की आवश्यकता होती है। नर मच्छर रक्त नहीं चूसते हैं तो वह पेड़ पौधों के रस से अपना काम चला लेते हैं।

कौन से मच्छर दिन में काटते हैं और कौन से रात में

डॉ. अमिता जैन

डॉ. अमिता जैन

डॉ अमिता बताती हैं, "कुछ मच्छर दिन में काटते हैं। जो मच्छर दिन में काटते हैं वो एडीज मच्छर होते हैं। यह मच्छर सुबह भोर के समय, सूर्यास्त के समय, जब हल्का धुंधलापण रहता है तब काटता है। यह मच्छर दिन में काटता है इसलिए लोगों को यह बताया जाता है कि फुल आस्तीन के कपड़े पहने, जिससे मच्छर आपको न काट पाए क्योंकि दिन में आप मच्छर दानी लगाकर तो सोयेंगें नहीं। इस मच्छर के काटने से डेंगू जैसी बीमारियां फैलती हैं। कुछ मच्छर शाम होने के बाद यानि की अँधेरा होने पर काटते हैं जैसे क्युलेक्स, एनाफिलीज। यह मच्छर मलेरिया, जापानी इन्सेफेलाइटिस जैसी बीमारियाँ होती हैं। दिन हो या रात आपको मच्छरों से बचना आवश्यक है।"

मच्छर से होने वाली बीमारियां

मच्छरों से होने वाली बीमारियों में मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू, जापानी इन्सेफेलाइटिस, जीका वायरस, चिकनगुनिया ये प्रमुख बीमारियां हैं इसके अलावा बहुत सारी बीमारियां होती हैं।

मलेरिया

मलेरिया एक ऐसा रोग है जो मादा एनाफिलीज मच्छर के काटने से होता है। यह मच्छर गंदे और दूषित पानी में पनपते हैं जो उड़कर हम तक पहुंचते हैं। डेंगू के मच्छर का काटने का समय जहां सूर्यास्त से पहले होता है वहीं, मलेरिया फैलाने वाले मच्छर सूर्यास्त के बाद काटते हैं।

फाइलेरिया

फाइलेरिया (हाथीपाँव) रोग कृमियों द्वारा होता है। यह रोग प्रमुख रूप से मच्छरों की क्यूलेक्स प्रजाति द्वारा फैलाया जाता है। माइक्रोफाइलेरिया के रूप में कृमि मनुष्य के रक्त में घूमता रहता है। जब मच्छर खून चूसता है तो यह मच्छर में पहुँच जाता है। फिर यही मच्छर मनुष्यों में रोग पहुँचाता है।

Similar questions