Sociology, asked by AbhradeepGhosh6784, 10 hours ago

कौन सा समाजशास्त्रीय समन्वयात्मक विचारधारा से संबंधित है

Answers

Answered by hasansalah9384
0

Answer:

The Synthetic School considers sociology as a special science, while the supporters of the second ideology are in favor of considering sociology as a general science. 1. Formal School The German sociologist Georg Simmel is the originator of this school.

Answered by shishir303
0

कौन सा समाजशास्त्रीय समन्वयात्मक विचारधारा से संबंधित है?

समाजशास्त्रीय समन्वयात्मक विचारधारा एक ऐसी सामाजिक विचारधारा है, जो पूरे समाज को समग्र प्रणाली के रूप में देखती है। इस विचारधारा के अनुसार समाज के अलग-अलग भाग होते हैं। यह सभी भाग एक दूसरे के साथ समन्वय स्थापित करते हैं, तथा एक दूसरे को प्रभावित करते हैं।

इस अवधारणा के अनुसार समाज के सभी भागों को स्वस्थ और कार्यात्मक तरीके से समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करना चाहिए तभी समाज सुरक्षित और मजबूत बना रहता है। यह विचारधारा समाज को एक समग्र प्रणाली के रूप में मानती है। इसमें अलग-अलग भाग हैं जो एक दूसरे के साथ समन्वय स्थापित करते हैं तथा समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करते हैं। इस विचारधारा में के अनुसार समाज में तभी परिवर्तन होता है, जब समाज के यह अलग-अलग भाग के बीच समन्वय बिगड़ जाता है।

#SPJ3

Learn more...

समानता भी उतनी ही निर्णायक है जितनी कि स्वतंत्रता उपरोक्त मत का समर्थन किया। क) हीगेल ख) सुकरात ग) कार्ल मार्क्स घ) नीत्शे

https://brainly.in/question/48811907

‘दास कैपिटल’ नामक ग्रंथ के लेखक कौन है?

A. मेकियावली

B. वाल्तेयर

C. कार्ल मार्क्स

D. रॉबर्ट ओवन

https://brainly.in/question/6201978

Similar questions