कौन-सा शब्द भाववाचक सज्ञां नहीं है
1-लंबाई 2-चतुराई 3-भलाई 4-मिठाई
Answers
Answered by
22
HEY...........
मिठाई भाववाचक संज्ञा नही है।ये एक जतिवचक संज्ञा है।
मिठास भाववाचक संज्ञा है।
Answered by
10
(4) मिठाई शब्द भाववाचक सज्ञां नहीं है |
संज्ञा - किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान आदि के नाम को संज्ञा कहते हैं |
संज्ञा के तीन प्रकार हैं
- व्यक्तिवाचक संज्ञा- जिसमें किसी विशेष व्यक्ति वस्तु स्थान आदि का बोध हो | जैसे राजस्थान, सुरेश, आईफोन, बीरबल
- जातिवाचक संज्ञा- जिन शब्दों से जाति का बोध हो | जैसे फोन, लैपटॉप, गधा, फोन
- भाववाचक संज्ञा- जिन संज्ञा शब्दों से गुण, दोष, भाव आदि का बोध हो | जैसे मिठास, विनम्रता, ईमानदारी, चोर, बलवान
Similar questions