Hindi, asked by ayushakash2005, 5 months ago

कौन - सा शब्द सूर्य का पर्यायवाची नहीं है

(क) रवि

(ख) दिनकर

(ग) भास्कर

(घ) शशि​

Answers

Answered by ramyathevar598
3

Answer:

भास्कर is a correct answer

Explanation:

mark me brain list

Answered by pragyan07sl
0

Answer:

(घ) शशि​- शब्द "सूर्य का पर्यायवाची" नहीं है ।

Explanation:  

  • जो शब्द समान अर्थ के कारण किसी दूसरे शब्द की जगह ले लेते हैं वे "पर्यायवाची शब्द" कहलाते हैं।
  • "पर्याय" का अर्थ है- 'समान' तथा 'वाची' का अर्थ है- 'बोले जाने वाले',
  • अर्थात जिन शब्दों का अर्थ एक जैसा यानी समान होता है, उन्हें 'पर्यायवाची शब्द' कहते हैं।
  • उन्हें समान अर्थ प्रदान करने वाले शब्द अथवा "समानार्थक शब्द" भी कहा जाता हैं। इसे ऐसे भी कहा जा सकता है- जिन शब्दों के अर्थ में समानता हो, उन्हें 'पर्यायवाची शब्द' कहते है।
  • पर्यायवाची शब्द को 'प्रतिशब्द' भी कहते है।
  • इन शब्दों में अर्थ की समानता होते हुए भी इनके प्रयोग एक तरह के नहीं हैं।
  • ये शब्द अपने में इतने पूर्ण हैं कि एक ही शब्द का प्रयोग सभी स्थितियों में और सभी स्थलों पर अच्छा नहीं लगता- कहीं कोई शब्द ठीक बैठता है और कोई शब्द कहीं।
  • जैसे दिनकर, दिवाकर, रवि, भास्कर, भानु, दिनेश- इन सभी शब्द "सूर्य" का समान अर्थ प्रदान करते है, जो 'सूरज' है।
  • इस प्रकार ये सभी शब्द 'सूरज' के 'प्रतिशब्द' (पर्यायवाची शब्द) कहलायेंगे।
  • "शशि​", चंद्रमा, चंदा, हिमांशु, चन्द्रमा, सुधांशु, सुधाकर, सुधाधर, राकेश, शशि, सारंग, निशाकर, निशापति, रजनीपति, मृगांक, कलानिधि - ये सभी शब्द 'चाँद' के 'प्रतिशब्द' (पर्यायवाची शब्द) कहलाते हैं।

अतः दिए गए विकल्पों में से उचित विकल्प है- (घ) शशि​।

#SPJ5

Similar questions