Hindi, asked by mahajanisagar, 14 days ago

कौन सा दबाव दम घोटू होता है

Answers

Answered by bhatiamona
4

कौन सा दबाव दम घोटू होता है

अतीत का दबाव दम घोंटू होता है।

‘अहमदनगर का किला’ नामक अपने संस्मरण लेख में जवाहरलाल नेहरू कहते हैं कि अतीत का दबाव दम-घोंटू होता है, भला हो या बुरा हो, अतीत का दवाब दोनों तरह से अभिभूत करता है, तो कभी-कभी यह दबाव दम-घोंटू भी होता है। यह दबाव खासतौर पर उन लोगों के लिए बेहद दम-घोंटू होता है, जिनकी जड़ें बहुत पुरानी सभ्यता से होती हैं, जैसे कि भारत और चीन की सभ्यताएं। इसलिए अतीत का जवाब भला होने की स्थिति में अभिभूत करता है तो बुरा होने की स्थिति में दम-घोंटू बन जाता है।

Similar questions