कौन सा उपन्यास मुंशी प्रेमचंद का नहीं है
Answers
Answered by
2
Answer:
मुंशी प्रेमचंद का अंतिम उपन्यास 'मंगलसूत्र' है। जो कि प्रेमचंद्र की अधूरी रचना है। इसी उपन्यास के रचना के दौरान 8 अक्टूबर 1936 को लंबी बीमारी के कारण उनका निधन हो गया। बाद में मुंशी प्रेमचंद का मंगलसूत्र अधूरा उपन्यास उनके पुत्र अमृतराय ने पूरा किया। प्रेमचंद्र के अन्य प्रमुख उपन्यास हैं-सेवासदन (1918), प्रेमाश्रम (1922), रंगभूमि (1925), कायाकल्प (1926), निर्मला (1927), गबन (1931), कर्मभूमि (1933) और गोदान (1936)। ये सभी प्रेमचंद्र के मौलिक उपन्यास हैं। प्रेमचंद्र ने 200 कहानियाँ भी लिखी हैं। जो 'मानसरोवर' के आठ भागों में संकलित है। उनकी कुछ प्रसिद्ध कहानियाँ हैं-आत्माराम, बूढ़ी काकी, परीक्षा, शतंरज के खिलाड़ी, इस्तीफा, पूस की रात, ठाकुर का कुआँ, ईदगाह, नशा, बड़े भाई साहब, कफन, गृहदाह, अलग्योझा आदि
Explanation:
Similar questions