Biology, asked by maahira17, 11 months ago

कौन से विभिन्न जन स्वास्थ्य उपाय हैं, जिन्हें आप संक्रामक रोगों के विरुद्ध रक्षा उपायों के रूप में सुझायेंगे?

Answers

Answered by nikitasingh79
2

संक्रामक रोगों के विरुद्ध रक्षा उपायों में स्वास्थ्य उपाय निम्न है -

(1) संक्रामक रोगों के बारे में लोगों को शिक्षित करना।

(2) संक्रामक रोगों से ग्रस्त व्यक्ति को स्वास्थ्य व्यक्तियों से अलग रखकर उपचार करना।

(3) कीटजनित रोगों की रक्षा उपाय हेतु कीटनाशकों का प्रयोग करना।  

(4) संक्रामक रोगों के वाहक; जैसे मच्छर को नष्ट करना है।

(5) टीकाकरण कुछ रोगों; जैसे डिप्थीरिया,  चेचक , टिटेनस आदि के टीके विकसित किए गया है । जिन्हें सरकार मुफ्त में टीकाकरण कार्यक्रम चलाकर लगाती है। इन टीकों को समय-समय पर लगाकर रोगों से बचाव किया जा सकता है।  

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

 

इस पाठ  (मानव स्वास्थ्य और रोग) के सभी प्रश्न उत्तर :  

https://brainly.in/question/14908145#

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

जैविकी के अध्ययन ने संक्रामक रोगों को नियंत्रित करने में किस प्रकार हमारी सहायता की है?

https://brainly.in/question/14908195#

निम्नलिखित रोगों का संचरण कैसे होता है?

(क) अमीबता (ख) मलेरिया (ग) एस्केरिसता (घ) न्युमोनिया  

https://brainly.in/question/14908219#

Answered by Anonymous
1

Explanation:

संक्रामक रोगों के विरुद्ध हम निम्नलिखित जन-स्वास्थ्य उपायों को सुझायेंगे – 

1. अपशिष्ट व उत्सर्जी पदार्थों का समुचित निपटान होना। 

2. संक्रमित व्यक्ति व उसके सामान से दूर रहना। 

3. नाले-नालियों में कीटनाशकों का छिड़काव करना। 

4. आवासीय स्थलों के निकट जल-ठहराव को रोकना, नालियों के गंदे पानी की समुचित निकासी होना। 

5. संक्रामक रोगों की रोकथाम हेतु वृहद स्तर पर टीकाकरण कार्यक्रम चलाये जाना।

Similar questions