Science, asked by thirumal8968, 10 months ago

कौन-सी वस्तु द्रव्य नहीं है ?
(क) काँच
(ख) लकड़ी
(ग) प्रकाश
(घ) दूध

Answers

Answered by Anonymous
2

Answer:

option 3rd is the correct answer

hope it helps you

plZ Mark me brainlist ✌️✌️✌️

Answered by shishir303
0

कौन-सी वस्तु द्रव्य नहीं है ?

(क) काँच

(ख) लकड़ी

(ग) प्रकाश

(घ) दूध

सही उत्तर है :

(ग) प्रकाश

व्याख्या :

निम्नलिखित में से प्रकाश एक द्रव्य नहीं है। प्रकाश एक द्रव्य इसलिए नहीं है, क्योंकि प्रकाश में ना तो कोई भार होता है और ना ही वह कोई जगह रहता है, इसलिए प्रकाश एक द्रव्य नहीं है।

द्रव्य की परिभाषा के अनुसार द्रव्य वह पदार्थ है, जिसमें कोई भार होता है और जो कोई स्थान घेरता हो। दिए गए सरे सभी विकल्पों में कांच एक द्रव्य है क्योंकि इसमें भार होता है, और यह स्थान घेरता है। लकड़ी भी एक द्रव्य है क्योंकि यह भी स्थान घेरता है और इसमें भी भार होता है। दूध भी एक तरफ द्रव्य है और इसमें भार भी होता है और यह स्थान भी घेरता है। प्रकाश में ना तो कोई भार होता है और ना ही यह कोई स्थान घेरता है, इसीलिए प्रकाश एक द्रव्य नहीं है।

#SPJ3

Learn more...

(i) मोम उदाहरण है-

(a) आयनिक ठोस (b) सहसंयोजी ठोस (c) धात्विक ठोस (d) अक्रिस्टलीय ठोस

https://brainly.in/question/28995318

क) काँच और हीरा क्रमशः किसके प्रतीक हैं ?

https://brainly.in/question/17940980

Similar questions