क)
नेत्रदान' नाटक का लेखक कौन है?
Answers
Answered by
21
Answer:
नेत्रदान - देवेश तांती Netradan
sahi h na
thnks
Answered by
0
नेत्रदान नाटक के लेखक का नाम रामवृक्ष बेनीपुरी है।
Explanation:
‘रामवृक्ष बेनीपुरी’ हिंदी भाषा के एक जाने-माने साहित्यकार थे। वे हिंदी के प्रसिद्ध उपन्यासकार कहानीकार निबंधकार और नाटककार थे। रामवृक्ष बेनीपुरी का जन्म 23 दिसंबर 1899 को बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिले के बेनीपुर नामक गांव में हुआ था। इसी कारण उन्होंने अपना नाम के आगे उपनाम ‘बेनीपुरी’ लगाया था।
वह भारत के स्वाधीनता संग्राम आंदोलन से भी जुड़े रहे। उन्होंने अनेक नाटक, उपन्यास और कहानी संग्रह तथा निबंधों की रचना की। अपना नाटक ‘नेत्रदान’ उन्होंने सन 1948 से 50 के बीच लिखा था। उनके प्रमुख अन्य प्रमुख नाटकों में अम्बपाली, सीता की माँ, संघमित्रा, गांव के देवता, नया समाज, विजेता, रामराज्य, शकुंतला, अमर ज्योतिआदि हैं।
Similar questions