Hindi, asked by gahlothimanshu69, 9 months ago

कौन' तथा 'क्या' इन शब्दों से कौन- से सर्वनाम का बोध होता है? *​

Answers

Answered by Anonymous
20

उत्तर :-

अनिश्चयवाचक सर्वनाम

_____________________

सर्वनाम के छह प्रकार होते है।

उनमें से एक अनिश्चयवाचक सर्वनाम होता है।

अनिश्चयवाचक सर्वनाम किसे कहते है ?

जिस सर्वनाम सब्द से किसी निश्चित व्यक्ति , वस्तु या स्थान का बोध नही होता है , उसे अनिश्चियवाचक सर्वनाम कहते है।

जैसे - कोई , कौन , क्या , कुछ , किसी , आदि।

कुछ उदाहरने :-

दरवाजे पर कोई आया है।

यहा कोई नही रहता है।

यह कोट हम मैं से किसी का भी नही है।

वहाँ कितने सारे लोग खडे है।

मेरे पास कुछ नही है।

किसि ने मेरे दोस्त को बुलाया है।

_____________________

Similar questions