Hindi, asked by adhaliwal1375, 1 year ago

केन्द्र और राज्य सरकारों के बीच आपसी टकराव से लोकतन्त्र कैसे प्रभावित होता है?

Answers

Answered by MotiSani
11

लोकतंत्र का एकमात्र उद्देश्य होता है की अपने नागरिकों के हर हक की रक्षा करे और उनके हितों को बरकरार रखे। परंतु अगर लोकतंत्र में मौजूद केंद्र और राज्य सरकार के बीच ही आपसी तालमेल नहीं बनता है तो ज़ाहिर सी बात है की नागरिकों के हितों का हनन होगा।

लोकतंत्र में चुनी गई सरकार ही नागरिकों के लिए एकमात्र रास्ता होती है अपने स्वयं के लिए बदलाव करवाने का और अगर राज्य सरकार और केंद्र सरकार में टकराव होगा तो असर सिर्फ देश के नागरिकों और उनके हक और हितों पर होगा।

Answered by nirajjaiswal456
5

Explanation:

केंद्र और राज्यों के बीच आपसी टकराव से आतंवाद से लड़ने और जनकल्याणकारी योजनाओ (शिक्षा,जाती,भेदभाव,लिंग-भेद,नारी-शोषण,बाल-मजदूरी एवं सामाजिक कुरीतियों इत्यादि )के सुचारुरूप से क्रियान्वयन में बढ़ा पहुँचती है। कोई भी अपेक्षित लक्ष्य हासिल करने के लिए केन्द्र और राज्य सरकारों के बीच बेहतर सामंजस्य एवं तालमेल अतिआवश्यक है।

Similar questions