Hindi, asked by zubaidkhan8500, 1 year ago

केन्द्रीय खेल राज्य मन्त्री विजय गोयल ने हरियाणा के किस शहर में ‘नेशनल बॉक्सिंग अकादमी’ का उद्घाटन किया?

Answers

Answered by ranjeetakatarep9sk2l
1
भारतीय खेल प्राधिकरण के अंतर्गत रोहतक में सोमवार को नैशनल बॉक्सिंग अकैडमी का उद्घाटन केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल राज्य मंत्री विजय गोयल ने किया। खेल मंत्री ने उपस्थित खिलाडिय़ों को सरकार की ओर से खेल गतिविधियों के प्रोत्साहन स्वरूप हर संभव सहयोग देने का भरोसा दिया।

उन्होंने कहा कि हरियाणा की मिट्टी में अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज पैदा करने की अद्भुत क्षमता है और इस बात को समय-समय पर यहां के मुक्केबाजों ने प्रमाणित भी किया है। उन्होंने बताया कि विजेंद्र सिंह, अखिल, जितेंद्र, राजकुमार व सुमित जैसे अनेक मुक्केबाजों ने पूरी दुनिया में भारत का नाम बॉक्सिंग के क्षेत्र में चमकाया है। उन्होंने कहा कि खेलों से व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास होता है क्योंकि खेलों से बच्चे सर्वप्रथम अनुशासन सीखते हैं, समय के महत्व को समझते हैं। उन्होंने कहा कि रोहतक जैसे क्षेत्र में जहां बच्चों में अपार प्रतिभा है वहां ऐसी अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय सुविधाओं वाली से युक्त राष्ट्रीय बॉक्सिंग अकादमी खुलना निश्चित तौर पर खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने में सार्थक कदम है।

गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2020, 2024 और 2028 के ओलिंपिक खेलों के लिए रोड मैप तैयार किया है जिसमें यह अकैडमी भारतीय मुक्केबाजों के लिए सफलतम मंच साबित होगी। उन्होंने बताया कि इस अकादमी के प्रतिभावान खिलाडिय़ों के हित को ध्यान में रखते हुए गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय दिल्ली के साथ एमओयू साइन किया जाएगा जिसके अंतर्गत प्रत्येक खिलाड़ी का प्रोफाइल तैयार किया जाएगा जिसमें खिलाड़ी के रहन-सहन, व्यवहार, शारीरिक व मानसिक गतिविधियों का लेखा जोखा रखा जाएगा जिससे खेल पर पड़ने वाले प्रभावों को बेहतर ढंग से समझा जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अकादमी में खिलाडिय़ों के मनोरंजन के लिए पुस्तकें, बैडमिंटन कोर्ट, चैस व इंटरनेट होगा। उन्होंने खिलाडिय़ों जिनमें द्रोणाचार्य अवॉर्ड से सम्मानित कोच व अर्जुन अवॉर्डी खिलाडिय़ों का सम्मान किया। आधुनिक जिम का जायजा भी लिया

Similar questions