केन्द्रीय सलाहकार बोर्ड किसके नाम से जाना जाता है
Answers
Explanation:
शैक्षणिक ढांचे का अधिकतम इस्तेमाल करके शैक्षणिक ढांचे का अधिकतम इस्तेमाल करके अधिकतम शिक्षा प्राप्त करना
केन्द्रीय शिक्षा सलाहकार बोर्ड किसके नाम से जाना जाता है?
केंद्रीय शिक्षा सलाहकार बोर्ड सीएबीई (CABE) के नाम से जाना जाता है।
व्याख्या :
केंद्रीय शिक्षा सलाहकार बोर्ड यानी कि सेंट्रल एडवाइजरी बोर्ड ऑफ एजुकेशन (Central Advisory Board of Education) संक्षेप में जिसे सीएबीई (CABE) के नाम से जानते हैं।
यह भारत सरकार की सबसे पुराना शिक्षा मंडल है जो शिक्षा संबंधी मामलों में भारत सरकार और प्रांतीय सरकारों को सलाह देता है। इस शिक्षा मंडल की स्थापना सन 1921 में की गई थी।
केंद्रीय शिक्षा सलाहकार बोर्ड में एक चेयरमैन के अध्यक्ष केंद्रीय शिक्षा मंत्री भारत सरकार का केंद्रीय शिक्षा मंत्री होता है। इसके अलावा इसमें सरकार द्वारा 15 मनोनीत सदस्य होते हैं जिसमें कम से कम 4 महिलाएं होनी आवश्यक हैं।
केंद्रीय शिक्षा सलाहकार बोर्ड में संसद की तरफ से 5 सदस्य मनोनीत किए जाते हैं। जिनमें दो राज्य सभा तथा तीन लोक सभा के होने आवश्यक है। इस बोर्ड में इसके अलावा हर राज्य सरकार का एक प्रतिनिधि होता है, जो राज्य सरकार का शिक्षा मंत्री होता है।
केंद्रीय शिक्षा सलाहकार बोर्ड के प्रमुख कार्यों में शिक्षा संबंधी विषयों पर केंद्र तथा राज्य सरकारों परामर्श देना तथा शिक्षा के विकास संबंधित योजनाओं को बनाना आदि शामिल हैं।
#SPJ2
Learn more:
https://brainly.in/question/23087014?msp_srt_exp=5
सबसे प्रथम कर्त्तव्य है शिक्षा बढ़ाना देश में,
शिक्षा बिना ही पड़ रहे हैं, आज हम सब क्लेश में
शिक्षा बिना कोई कभी बनता नहीं सत्पात्र है।
शिक्षा बिना कल्याण की आशा दुराशा मात्र है॥1॥
जब तक अविद्या का अँधेरा हम मिटावेंगे नहीं,
जब तक समुज्ज्वल ज्ञान का आलोक पावेंगे नहीं।
तब तक भटकना व्यर्थ है, सुख-सिद्धि के सन्धान में,
पाये बिना पथ पहुँच सकता कौन इष्टस्थान में ॥ 2 ॥
https://brainly.in/question/42170491
कानूनी अधिकार कितने प्रकार के होते हैं?