Hindi, asked by parveentaha4, 1 day ago

किन दो सिद्धांतों को सार्वभौमिक आचार संहिता माना जाता है? प्रत्याहार, आसन - यम और नियम → धारणा, ध्यान प्राणायाम, और बंध ​

Answers

Answered by shishir303
2

सही उत्तर है...

➲ यम और नियम

⏩ यम और नियम योग के ऐसे दो सिद्धांत है, जिन्हे सार्वभौमिक आचार संहिता कहा जाता है।

यम पांच प्रकार के होते हैं, जो है...

  • अहिंसा
  • सत्य
  • अस्तेय
  • ब्रह्मचर्य
  • अपरिग्रह

नियम भी पांच प्रकार के माने गए हैं, जो हैं...

  • सोच
  • संतोष
  • तप
  • स्वाध्याय
  • ईश्वर प्राणीध्यान

इन दोनों सिद्धांतों को सार्वभौमिक आचार संहिता माना जाता है। सार्वभौमिक आचार संहिता से तात्पर्य जो संसार में प्रत्येक मानव द्वारा द्वारा पालन किया जाने वाला सामान्य आचरण है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by sadafsiddqui
1

यम और नियम योग के ऐसे दो सिद्धांत है, जिन्हे सार्वभौमिक आचार संहिता कहा जाता है।

A)यम पांच प्रकार के होते हैं, जो है...

1)अहिंसा

2)सत्य

3)अस्तेय

4)ब्रह्मचर्य

5)अपरिग्रह

नियम भी पांच प्रकार के माने गए हैं, जो हैं...

1)सोच

2)संतोष

3)तप

4)स्वाध्याय

5)ईश्वर प्राणीध्यान

इन दोनों सिद्धांतों को सार्वभौमिक आचार संहिता माना जाता है। सार्वभौमिक आचार संहिता से तात्पर्य जो संसार में प्रत्येक मानव द्वारा द्वारा पालन किया जाने वाला सामान्य आचरण है।

Similar questions