Hindi, asked by ahirwarpari0, 5 months ago

किन दीवारों को काली कहा गया है​

Answers

Answered by bhatiamona
1

जेल की ऊँची-ऊँची दीवारों को काली दीवार कहा गया है।

‘कैदी और कोकिला’ पाठ में कवि माखनलाल चतुर्वेदी क्रांतिकारी के रूप में जेल में बंद है। उन्हें जेल की ऊँची-ऊँची काली दीवारों के बीच काल कोठरी में कैद कर रखा गया है। जेल में उन पर और अन्य क्रांतिकारियों पर अमानवीय अत्याचार किए जाते हैं। उन्हें ना तो ढंग का खाना मिलता है ना ही उन्हें अन्य कोई सुविधा मिलती है। उन पर तत्कालीन ब्रिटिश सरकार द्वारा घोर अत्याचार किए जाते हैं। उनसे कोल्हू में जानवरों की भांति काम करवाया जाता है।  रहने के लिए उनके पास केवल एक छोटी सी कालकोठरी है। जेल की ऊँची ऊँची दीवारें उन्हें काली दीवार के समान लगते हैं इन दीवारों में उन सभी क्रांतिकारियों की आकांक्षाएं कैद है।

Similar questions