Hindi, asked by alokraj12ae, 1 month ago

किन उदाहरणा क माध्यम से उद्धव का उलाहन दिए है? 4. उद्धव द्वारा दिए गए योग के संदेश ने गोपियों की विरहाग्नि में घी का काम कैसे किया? मरजादा न लही' के माध्यम से कौन-सी मर्यादा न रहने की बात की जा रही है।​

Answers

Answered by masterofstudy
0

Answer:

गोपियों ने कमल के पत्ते, तेल की मटकी और प्रेम की नदी के उदाहरणों के माध्यम से उद्धव को उलाहने दिए हैं । उनका कहना है की वे कृष्ण के साथ रहते हुए भी प्रेमरूपी नदी में उतरे ही नहीं, अर्थात साक्षात प्रेमस्वरूप श्रीकृष्ण के पास रहकर भी वे उनके प्रेम से वंचित हैं

Answered by GraceS
2

\sf\huge\bold{Answer:}

पाठ : सूरदास

प्रश्‍न : किन उदाहरण के माध्यम से उद्धव का उलाहन दिए है?

उत्तर : गोपियों ने कमल के पत्ते, तेल की मटकी और प्रेम की नदी के उदाहरणों के माध्यम से उद्धव को उलाहने दिए हैं । 

__________________________________

प्रश्‍न : उद्धव द्वारा दिए गए योग के संदेश ने गोपियों की विरहाग्नि में घी का काम कैसे किया?

उत्तर : गोपियाँ कृष्ण के जाने के बाद विरह की अग्नि में जल रही हैं। वे कृष्ण के आने का इंतजार कर रही थीं कि उनके बदले में उद्धव आ गए। उद्धव उनके पास अपने मन पर नियंत्रण रखने की सलाह लेकर पहुँचे हैं। कृष्ण के बदले में उद्धव का आना और उनके द्वारा मन पर नियंत्रण रखने की बात ने गोपियों की विरहाग्नि में घी का काम किया है।

__________________________________

प्रश्‍न : मरजादा न लही' के माध्यम से कौन-सी मर्यादा न रहने की बात की जा रही है?

उत्तर : 'मरजादा न लही' के माध्यम से प्रेम की मर्यादा न रहने की बात की जा रही है। 

__________________________________

Similar questions