Hindi, asked by singh70949natasha, 8 months ago

क. नभ क्या कहता है?
ख. हमें प्रकृति से क्या सीखना चाहिए?​

Answers

Answered by vrushtipatel36
4

Answer:

क उत्तर : नभ कहता है - "फैलो इतना, ढंक लो तुम सारा संसार"।

ख उत्तर :

1) पेड़ों के माध्यम से - ओहदे पर पहुंच कर भी विनम्र रहना तथा अपने क्रियाकलापों से दूसरों का भी भला करना।

2) नदियों के माध्यम से - हमेशा चलायमान रहना और किसी भी परिस्थिति में न रुकना।

3) धरती के माध्यम से - सहनशीलता और धारण करके भी खुद को संतुलित रखने की कला।

4) सूर्य / अग्नि के माध्यम से - खुद को प्रज्वलित करके भी दूसरों को प्रकाश , ताप तथा उर्जा देना।

5) वर्षा के माध्यम से - किसी भी दुख से भरी जगह पर जाकर झटपट खुशियों की बौछार करना।

6) हवा के माध्यम से - परिस्थिति के अनुकूल खुद को ढाल कर हमेशा अपनी राह पर चलते रहना और समय-समय पर रुक कर अपने नजरिए का आकलन करना।

आशा करती हूं कि आपको यह मदद रूप होगा ।

Similar questions