Math, asked by hverma2369, 5 months ago

कोण के आधार पर त्रिभुज कितने प्रकार के होते हैं प्रत्येक को परिभाषित करें​

Answers

Answered by PoisionBabe
15

Step-by-step explanation:

त्रिभुजों के प्रकार:-

  • समकोण त्रिभुज(Right-Angled Triangle)- समकोण त्रिभुज (जिसे एक आयताकार त्रिभुज भी कहा जाता है) में आंतरिक कोणों में से एक 90° (समकोण) होता है। ...
  • न्यूनकोण त्रिभुज(Acute Triangle)- न्यूनकोण त्रिभुज में प्रत्येक आंतरिक कोण 90° से कम होता है।

Answered by RvChaudharY50
3
  • कोण के आधार पर त्रिभुज तीन प्रकार के होते हैं :- न्यून कोण त्रिभुज, समकोण त्रिभुज और अधिक कोण त्रिभुज ll

प्रश्न :- कोण के आधार पर त्रिभुज कितने प्रकार के होते हैं प्रत्येक को परिभाषित करें ?

उतर :-

कोण के आधार पर त्रिभुज तीन प्रकार के होते हैं l

1) न्यून कोण त्रिभुज :- वह त्रिभुज जिसका प्रत्येक आंतरिक कोण 90° से कम होता है, उसे न्यूनकोण त्रिभुज कहते है ।

2) समकोण त्रिभुज :- वह त्रिभुज जिसका कोई भी एक कोण 90° का होता है, उसे समकोण त्रिभुज कहते है l { बाकी दो कोणों का माप 90° से कम होता है तथा इन दोनों का जोड़ 90° के बराबर होता है l }

3) अधिक कोण त्रिभुज :- वह त्रिभुज जिसका कोई भी एक कोण 90° से अधिक का होता है, उसे अधिक कोण त्रिभुज कहते है l { बाकी दो कोणों का माप 90° से कम होता है l }

अतरिक्त जानकारी :- भुजाओं के आधार पर भी त्रिभुज तीन प्रकार के होते हैं :-

  1. समबाहु त्रिभुज l { जिसकी सभी भुजाएं समान हो l }
  2. समद्विबाहु त्रिभुज l { जिसकी कोई भी 2 भुजाएं समान हो l }
  3. विषमबाहु त्रिभुज l { जिसकी सभी भुजाएं अलग अलग हो l }

यह भी देखें :-

In the given figure PQ || RS || BC. If RS = 4 cm, PQ = 3 cm, then BC is equal to https://brainly.in/question/45600047

Which of these can never be the ratio of the sides of the triangle? a. 3:5:7 b. 3:5:3 C. 2:2:3 d. 2:5:8

https://brainly.in/question/45357307

Similar questions