किनहीं पांच अपठित गांव को लिखकर उन्हें हल करने का अभ्यास करें
Answers
Answer:
भारत को यदि हम त्योहारों का देश कहें तो अनुचित नहीं होगा. हमारे देश में वर्ष भर त्योहारों की धूम मची रहती है. हर बदलते मौसम के साथ ही कोई न कोई त्योहार अवश्य मनाया जाता है. ये त्योहार एक ओर हमें ऋतु परिवर्तन का सन्देश देते हैं तो दूसरी ओर उसके स्वागत हेतु हममें उत्साह-उमंग का संचार करते हैं. कुछ त्योहार धार्मिक दृष्टि से महत्त्वपूर्ण हैं. ये सभी हमें एकता, प्रेम, भाई-चारा एवं सौहार्द का सन्देश देते हैं. वैसे भी हमारे देश में लगभग सभी धर्मों के निवासी हैं. भारत में सभी धर्मों को सम्मान प्राप्त है. सभी धर्मों के अनुयायियों को अपना धर्म पालन की पूर्ण स्वतंत्रता है. यही कारण है कि सभी त्योहारों को पूरा देश मिलजुलकर प्रसन्नता से मनाता है. हमारे देश के कुछ प्रमुख त्योहार हैं- होली, दीपावली, दशहरा, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी,रामनवमी, ईद,क्रिसमस गुरपुरब,महावीर जयंती आदि. दीपावली यदि हलकी ठंडक के साथ आरम्भ होकर शीत ऋतु के आगमन की सूचना देता है, तो रामनवमी ग्रीष्मऋतु की सूचना देता है. मकर संक्रांति एवं लोहड़ी का त्योहार शीत ऋतु की समाप्ति तथा वसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है. इस प्रकार हर त्योहार किसी न किसी ऋतु के जुड़ा हुआ है. बच्चों के लिए मनाया जाने वाला त्योहार बाल-दिवस है जो हमारे स्वतंत्र देश के प्रथम प्रधानमंत्री चाचा नेहरू के जन्मदिन पर बच्चों को समर्पित है. हमारे तीन राष्ट्रीय त्योहार हैं -1 स्वतंत्रता दिवस -यह 15 अगस्त को मनाया जाता है. सन् 1947 में हमें इसी दिन आजादी मिली थी. 2-गणतंत्र दिवस – सन् 1950 में हमें पूर्ण स्वाधीनता प्राप्त हुई थी. हमारा संविधान बना था. 3- गांधी जयंती -यह हमारे राष्ट्रपिता बापू को समर्पित है. इस प्रकार हमारा देश सचमुच त्योहारों का देश है.