Hindi, asked by diskitchunka, 8 months ago

किनके कारण पृथ्वी मातृभूमि की संज्ञा प्राप्त करती है ?​

Answers

Answered by gunjshah87
0

Answer:

I hope that you would like the answer

But the question was

Brilliant.........

Attachments:
Answered by Banjeet1141
1

Answer:

जन के कारण ही पृथिवी मातृभूमि की संज्ञा प्राप्त करती है ।

Explanation:

मातृभूमि पर निवास और मनुष्य न हीं तो राष्ट्र की कल्पना असम्भव है । पृथिवी और जन दोनों के सम्मिलन से ही राष्ट्र का स्वरूप सम्पादित होता है । जन के कारण ही पृथिवी मातृभूमि की संज्ञा प्राप्त करती है । पृथिवी माता है और जन सच्चे अर्थों में पृथिवी का पुत्र है ।इस गद्यांश में राष्ट्र के दूसरे महत्त्वपूर्ण तत्त्व जन के सन्दर्भ में लेखक ने अपने विचार व्यक्त किए हैं । रेखांकित अंश की व्याख्या राष्ट्र के स्वरूप का निर्माण , पृथ्वी और जन दोनों की विद्यमानता की स्थिति में ही सम्भव है ।

               पृथ्वी पर ' जन का निवास होता है , तभी पृथ्वी मातृभूमि कहलाती है जब तक किसी भू- भाग में मनुष्य वहाँ की भूमि को अपनी सच्ची गाता और स्वयं को उस भूमि का पुत्र नहीं मानते , तब तक राष्ट्रीयता की भावना उत्पन्न नहीं हो सकती ।

Similar questions